साये में धुप
.
साये में धुप है या धुप में साया
बहुत बार गया वहां, मगर समज मेरे नहीं आया
.
कितना भी धुतकारो यह नहीं जाती
शायद मेरी ही तरह, इन यादों को भी कोई लेने नहीं अया
.
मांगी थी छत और मिल गया आसमा
और कहते हैं लोग, उसे अभी देना नहीं अया
.
हैरत होती है हर एक बात पर
हमे ही शायद अभी सहना नहीं आया
.
रुक रुक के चलता है, सबसे डरता है
इस व्यापारी को अभी बिज़नस नहीं आया
.
साये में धुप है या धुप में साया
बोहुत बार गया में वहां मगर समज मेरे नहीं आया
No comments:
Post a Comment