क्या मैं अब भी अटका हूँ
उन धागों में जो अब सिर्फ़ उलझाते हैं
उन घरों में जहाँ अब न कोई मेहमान आते हैं
उन वादिओं में जहाँ से हवा भी रुक्सत है
उन ख्वाबों में जो सोये पड़े हैं
उन बादलों में जो अब सूख चुके हैं
उन रोशनियों में जहाँ अँधेरा बसता है
उन यादों में जिन्हें भूलना अब मुमकिन सा लगता है...
उन जिंदगियों में जो आखरी सासें लेना नही चाहती
उन छतों पर जहाँ से बरसाती नही जाती
उन गली के खेलों में जहाँ हारना माफ़ है
उन लोरियों में जहाँ मेरे बचपन की नींद दफ़न है
उन नज्मों में जहाँ इत्तेफाक से सब कुछ अब भी है
लव्जों के असर में ही सही...जहाँ इंसान अब भी इंसान लगता है...
1 comment:
Interesting rhetoric questions!
Post a Comment