एक बार
बहार आएगी फिर
तबियत से एक बार, खिड़की खोल कर तोह देखो
रास्ते हैं जाते मंजिल की ही तरफ़
घुमते मोड़ से निगाहें, हटाकर तोह देखो
खूबसूरती है तुम में किसी रौशनी सी
आइने में हल्का सा, मुस्कुरा कर तोह देखो
आज का यह शामियाना बंधा है सिर्फ़ तुम्हारे लिए
अंधेरे से निकल, रौशनी में आकर तोह देखो
एक तुम ही हो तुम्हारे जैसी
ख़ुद को भीड़ से, ज़रा हटाकर तोह देखो
खुदा भी चौक जाएगा, हक्का-बक्का रह जाएगा
अपनी बुलंद आवाज़, एक बार उठाकर तोह देखो
No comments:
Post a Comment