एक बात दूर तलक जाती तोह है
मगर सुनाई नहीं देती
मेरी आवाज़ है तोह बुलंद
बस असर नहीं करती...
राहों के कांटे अब
जूतों की खाल बन चुके हैं
तेज़ रफ़्तार तोह है मेरे पास
बस कहीं ले नहीं जाती...
आँखें मूँद लेता हूँ
कभी किस्मत पे हस लेता हूँ
दिल तोह बेहेल जाता है इन तरकीबों से
बस नींद नहीं आती...
No comments:
Post a Comment