सुंदर सी नज्म
मिटटी में मैली हुयी थूक जैसी
रख कर भूली रोटी में बिखरी फफूं जैसी
घिस्से हुए बर्तन पे चढी गहरी कायी जैसी
डालडा के आखरी घोल से बनी दशेरे की मिठाई जैसी
उलटी में गिरे घड़ी किये रुमाल जैसी
पसीने में लिपटे, खास्ते हम्माल जैसी
छिले हुए पैरों के फोडों से बहते पस जैसी
नाली के पास बने बरफ के लडू पे छिडके खस जैसी
जली हुयी चमड़ी की उखड्ती परत जैसी
चने की दाल में गिरी इमारती पर चढी बरत जैसी
हलकी औरत के कपडों से महकते गजरों जैसी
बार बार बदन छुते बदसूरत हिजडों जैसी
सच्चाई है
इस पर भला मैं सुंदर सी नज्म कैसे लिखूं